दोस्ती वाला लव #चैट स्टोरी
सौरभ और राशि एक ही ऑफिस में काम करते हैं। दोनों में अच्छी-खासी दोस्ती है और सौरभ मन ही मन राशि से प्यार भी करता है।
राशि: हाय सौरभ, क्या कर रहे हो तुम?
सौरभ: कुछ खास नहीं… ऐसे ही फेसबुक देख रहा था।
राशि: मैं बोर हो रही थी…. फेसबुक, इंस्टाग्राम सब देखकर हो गया। सोचा तुझसे बात कर लूँ।
सौरभ: मुझे अच्छा लगा यह सुनकर। एक बात कहूँ तुमसे….
राशि: हाँ बोल ना।
सौरभ: बुरा तो नहीं मानेगी।
राशि: नहीं…… बोल अब।
सौरभ: शादी क्यों नहीं कर लेती…. तेरा पति तुझे व्यस्त रखेगा घर के कामों में, फिर तू बोर नहीं होगी… समय नहीं मिलेगा ना बोर होने का….. 😁😁
राशि: तेरी तरह तेरा आईडिया भी बकवास निकला👎👎
मुझे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
सौरभ: क्यों तुझे लड़के पसन्द नहीं या फिर लड़कियाँ पसन्द है?😁
राशि: पागलों वाली बातें करना तेरा ट्रेडमार्क है क्या?
सौरभ: अच्छा-अच्छा सॉरी। अब सच बता तू शादी क्यों नहीं करना चाहती?
राशि: मुझे क्या मेरे घरवालों को भी लगता है कि जैसा लड़का मुझे चाहिए शादी के लिए….वो इस जन्म में क्या, अगले जन्म में भी नहीं मिलेगा।😊
सौरभ: कैसा लड़का चाहिये, बता ना प्लीज…
राशि: अच्छा सुन…. मुझे ऐसा लड़का चाहिए जो पति कम दोस्त ज्यादा हो, जो ये समझे कि घर का काम पति-पत्नी दोनों की जिम्मेदारी है….सिर्फ पत्नी की नहीं, जो मेरे बीमार होने पर दाल चावल बनाकर खिला सके….. बिरयानी मुझे पसन्द नहीं😁😁
तू बोर तो नहीं हो रहा ना?
सौरभ: नहीं तू बता…. मुझे सुनना है।
राशि: जब मुझे पीरियड्स हो तो वो शरीर के साथ साथ मेरे मन की पीड़ा को भी समझे। उस वक़्त मुझे वो बहुत प्यार दे, मेरा ख्याल रखे।
मुझे प्यार में महंगे तोहफे नहीं चाहिए, मुझे सिर्फ उसका प्यार चाहिए। सुबह उठकर मेरे माथे पर किस, घूमते वक़्त मेरा हाथ अपने हाथों में लेकर चलना, मुझे महसूस होना चाहिए कि उसे मुझसे प्यार है। मुझे एक ग्लास पानी पिलाने में वो खुद को छोटा ना महसूस करे और उसकी जिंदगी में उसकी माँ के बाद मेरी जगह हो।
सौरभ: अच्छा एक बात बताओ….. खाना सिर्फ पति ही बनायेगा या तुम भी बनाओगी?
राशि: मुझे खाना बनाना ज्यादा पसंद नहीं है….. ऐसा करेंगे कि हफ्ते में 3 दिन वो, 4 दिन मैं बना दूंगी।
देख ले ज्यादा जिम्मेदारी मैंने ली है।😊
सौरभ: एक लड़का है मेरी नज़र में जो तुम्हें तुमसे भी ज्यादा चाहेगा, खाना बनाने वाली बाई रख देगा और तुम्हारे उन मुश्किल दिनों में तुम्हें प्यार से संभालेगा। किस्सेस तो बिना बात के मिल जाया करेंगी और उसकी जिंदगी में तुम्हारा स्थान हमेशा पहला रहेगा।
राशि: अच्छा मैं भी तो सुनूँ कहाँ है ऐसा लड़का….
सौरभ: तुमसे चैट कर रहा है अभी।
राशि: क्या….. पागल हो तुम? मजाक बंद करो।
सौरभ: सच कह रहा हूँ राशि….. मैं तुझसे प्यार करता हूँ काफी समय से। बोल शादी करेगी मुझसे?
राशि: मेरी इन सब बातों के बाद भी तू मुझसे शादी करना चाहता है। तेरी हिम्मत की तो दाद देनी पड़ेगी।👍
सौरभ: मेरे प्यार का मजाक मत उड़ा…. मैं सीरियस हूँ इस बात को लेकर।
राशि: एक सवाल का जवाब दे….. तू मुझसे प्यार क्यों करता है? मेरी इन सब बातों के कारण मुझे नहीं लगता मुझसे भी कोई प्यार कर सकता है?
सौरभ: तुझे मालूम है तू कितने साफ़ दिल की है। जो मन में होता है, वही तेरे चेहरे पर भी होता है।
जो तू चाहती है वही हर लड़की चाहती होगी मन ही मन लेकिन कभी कहने की हिम्मत नहीं कर पाई होगी।
तुझसे शादी करके मेरा फायदा ही फायदा है क्योंकि उपहार तो तुझे चाहिए नहीं। तुझे तो सिर्फ दाल चावल और प्यार चाहिये। सिर्फ इतना सा ही तो चाहती है जिंदगी से, इसमें कुछ गलत नहीं है।
आई लव यू राशि…..शादी कर ले मुझसे।
राशि:🤔🤔 सोचने दे। ऐसे प्रोपोजल के साथ मुश्किल है हाँ कहना।
सौरभ: ज्यादा भाव मत खा…
राशि: मुझे थोड़ा समय दे, कल मिलते हैं बरिस्ता में कॉफ़ी के लिए, फिर बात करते हैं।
कॉफी डेट के बात रात को व्हाट्स एप्प पर….
राशि: क्या कर रहा है?
सौरभ: तेरा इंतज़ार….
राशि: तुझे पता है तू मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और तेरे साथ वक़्त बिताना मुझे बेहद पसंद है। देखने में भी तू अच्छा है हाँ पर वो अलग बात है मैं तुझसे ज्यादा अच्छी दिखती हूँ।😊
अच्छा एक प्रॉमिस कर पक्का तू दाल चावल बनाकर खिलायेगा ना शादी के बाद और शादी के बाद तू दोस्त कम पति रूपी बॉस तो नहीं बन जायेगा ना मेरा?
सौरभ: पक्के वाला प्रॉमिस। शादी के वक़्त सात वचनों में से आठवां वचन यह होगा….. मैं हमेशा राशि का सबसे अच्छा दोस्त बनकर रहूँगा और दाल चावल बनाकर जरूर खिलाऊंगा। बस खुश अब…..
राशि: 😘😘 लव यू …. चल गुड नाईट।
सौरभ: 😇😇 लव यू बहुत सारा….. कल मिलते हैं ऑफिस में… गुड नाईट।
❤सोनिया जाधव
# ल
राधिका माधव
03-Jan-2022 10:29 AM
दाल चावल के शौकीन , दाल चावल पर शादी 🤭🤭
Reply
Abhinav ji
31-Dec-2021 11:36 PM
Nice
Reply
Shrishti pandey
31-Dec-2021 11:12 PM
Very nice
Reply